Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाVaccination of two hundred in Ghanshyampur

घनश्यामपुर में दो सौ का हुआ टीकाकरण

घनश्यामपुर। हिन्दुस्तान टीम घनश्यामपुर में सोमवार को 18 से 44 उम्र वर्ग के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 12 May 2021 06:51 PM
share Share

घनश्यामपुर। हिन्दुस्तान टीम

घनश्यामपुर में सोमवार को 18 से 44 उम्र वर्ग के दो सौ लोगों का स्थानीय सीएचसी में टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवल किशोर प्रसाद यादव ने बताया कि पहले दिन 170 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर प्रखंड मुख्यालय के न्यू बीआरसी भवन को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। 45 से ऊपर के उम्र वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है।

कुशेश्वरस्थान में 395 लगों को लगा टीका:

प्रखंड के विभिन्न वैक्सीनेशन शिविरों में 395 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरव आनंद ने बताया कि पीएचसी सतीघाट में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 30 लोगों को तथा 18 से 44 वर्ष की उम्र के 145 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इधर 18 से 44 वर्ष की उम्र के युवाओं के लिए जिला अधिकारी के निर्देश पर बनाए गए चार टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य उपकेंद्र आसो (हरिनगर) को छोड़कर शेष तीन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया। नोडल अधिकारी अर्जुन कुमार साह ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र झझड़ा एवं घोरसर तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुचौली (जाफरपुर) में 415 युवाओं को टीकाकरण हुआ। इधर, पूर्वी प्रखंड के पीएचसी पर सोमवार को 18 से 44 वर्ष के 130 एवं केवटगामा और सिसौना में अलग-अलग 45 से ऊपर के क्रमश: 40 और 30 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। पीएचसी प्रभारी डॉ. भगवान दास ने बताया कि केवटगामा और सिसौना में कैम्प कर 40 और 30 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें