सर्वाइकल कैंसर से बचाने को टीकाकरण जल्द
दरभंगा में सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए डीएमसीएच और राज कैम्पस स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण जल्द शुरू होगा। ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन के 600 डोज प्राप्त हुए हैं। यह टीका 9 से 14 साल...
दरभंगा। सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए डीएमसीएच के अलावा राज कैम्पस स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण जल्द शुरू होगा। टीकाकरण के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन के 600 डोज सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। यह टीका नौ से 14 साल तक की बालिकाओं को दिया जाएगा। टीकाकरण को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर सिविल सर्जन, डीएमसीएच प्राचार्य व अधीक्षक को पत्र भेजा गया है। एचपीवी टीका देने के लिए 22 जनवरी को दिन के 11 बजे विडियो कॉन्फ्रेंस से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं टीकाकरण से संबद्ध एक चिकित्सा पदाधिकारी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित एक-एक जीएनएम और एएनएम एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इधर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी दो जगहों पर टीका दिया जाएगा। इसके लिए डीएमसीएच और राज कैंपस स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुने गए हैं। इन दोनों टीका केंद्र के लिए नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।