Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsUniversity NSS Camp Concludes in Darbhanga Emphasizes Youth Role in Nation Building

गांवों में भारतीय ज्ञान परंपरा की झलक : कुलपति

दरभंगा में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर का समापन हुआ। कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत में युवाओं की अहम भूमिका होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 15 Jan 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में बेलादुल्ला राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित विशेष शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा की झलक गांवों में है। 2047 तक विकसित भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक है। कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि भारतवर्ष सनातन संस्कृतियों से परिपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से ही हमारा राष्ट्र सशक्त होगा। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मयोगी युवा ही लक्ष्य तक पहुंचते हैं। गंगा, गायत्री, गाय और गीता भारतीय दर्शन के चार स्तम्भ हैं। संस्कृत के छात्रों के लिए उन्होंने वेदांत और आधुनिक शिक्षा के समन्वय को जरूरी बताया। इस अवसर पर कुलपति ने शिविर में गोद लिए गए विद्यालय में साप्ताहिक संस्कृत संभाषण चलाए जाने की घोषणा की।

साहित्य विभागाध्यक्ष प्रो. रेणुका सिन्हा ने अपने अनुभव बताए। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदातृ सदस्य उज्ज्वल कुमार ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय के तत्वावधान में लगाए जाने वाले शिविरों से राष्ट्रीय एकता और सद्भाव के साथ-साथ संस्कृति और संस्कार के प्रति भी युवा जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति की संज्ञा दी। स्वागत वचन का दायित्व धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा ने किया। प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि संस्कृत मे अपनी धरोहर संरक्षित है। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं उत्साहित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत नीतीश और अंकित मिश्र के मंगलाचरण से हुई। एनएसएस गीत की प्रस्तुती आसमा, काजल और गुंजन ने की। पद्मनाभ और विश्वमोहन ने सिंह पर एक कमल राजत गीत प्रस्तुत कर भक्तिपूर्ण माहौल बना दिया। एनएसएस की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन संयोजिका एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें