हाबीभौआड़ में खेली गई अनोखी होली
बेनीपुर के हाबीभौआड़ गांव में 15 मार्च को फूलों और गुलाल की होली का आयोजन किया गया। लक्ष्मी नारायण मंदिर से रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया डोला निकाला गया। सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए और अपने घरों...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 17 March 2025 03:34 AM

बेनीपुर। साढ़े सात दशक से अधिक समय से अनुमंडल क्षेत्र के हाबीभौआड़ गांव में फूलों व गुलाल की होली खेली जाती है। बहेड़ा-सकरी मुख्य मार्ग में पड़ने वाले हाबीभौआड़ में राहगीरों के पांव भी अनोखी होली देखने के लिए ठहर जाते हैं। गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर से 15 मार्च को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया डोला निकाला गया। सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए। सभी अपने घर की छत से फूलों की बौछार कर रहे थे। भगवान का डोला राघवेंद्र झा, अरुण झा उर्फ भगवान बाबू, गौरीकांत ठाकुर व किशुन ठाकुर ने उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।