Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsUnion Minister Giriraj Singh Advocates Equal Development for Hindus and Muslims under PM Modi s Leadership

मोदी ने मुसलमानों से नहीं किया भेदभाव : गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दरभंगा में कहा कि पीएम मोदी हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में मुसलमानों की समान भागीदारी का जिक्र किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 7 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
मोदी ने मुसलमानों से नहीं किया भेदभाव : गिरिराज सिंह

दरभंगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना हिंदुओं के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं उतना ही मुसलमानों के विकास को लेकर भी दृढ़ निश्चयी हैं। उन्होंने कभी भी मुसलमानों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया। ये बातें उन्होंने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। श्री सिंह ने कहा कि शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान कार्ड योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं में मुसलमानों को भी उतनी ही सहभागिता दी गई है जितने किसी अन्य को। ऐसे में अगर भेदभाव संबंधी कोई अनर्गल प्रलाप करता है तो वह अतिशयोक्ति है। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने दरभंगा व मिथिला के विकास के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की तथा बजट में दरभंगा एवं मिथिला को दी गयी विभिन्न परियोजनाओं की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चाहे विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने की बात हो या अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की छवि को समुन्नत करने की बात हो, विदेश नीति या कूटनीति की बात हो, किसी भी पहलू पर प्रधानमंत्री पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय पटल पर धूमकेतु की तरह चमका रहे हैं। पूछे गए एक सवाल के जवाब में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वे बेवजह प्रधानमंत्री व एनडीए की आलोचना करने में लगे रहते हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार है, जो दिन-रात विकास के काम में लगी हुई है। केंद्रीय मंत्री के साथ विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी, दरभंगा उत्तरी जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली, मुकुंद चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ने रामबहादुर चौधरी को दी श्रद्धांजलि

दरभंगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना काल से ही स्वयंसेवक रहे, पूर्व प्रचारक राम बहादुर चौधरी के पिछले दिनों निधन के बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डरहार स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोककुल परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र और समाज सेवा में राम बहादुर चौधरी का योगदान सदा प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी कृतियां हमेशा अमर रहेंगी। दरभंगा प्रवास के दौरान उनसे हमेशा मार्गदर्शन मिलता था। मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, भाजपा दरभंगा उत्तरी जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें