केंद्रीय वित्त मंत्री 30 को आएंगी दरभंगा
दरभंगा में 30 नवंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इसे मिथिला के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। योजना के तहत 26 बैंकों द्वारा 11 हजार करोड़...
दरभंगा। उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत आगामी 30 नवंबर को दरभंगा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री से उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट करने के बाद कही। सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को मिथिला के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि स्वरोजगार और उद्यमिता विकास प्रोत्साहन योजना के तहत देश के 26 बैंकों द्वारा 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक ऋण चयनित लोगों के बीच वितरण किया जाएगा।
सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री से हुई भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि इन मुद्दों के साथ मिथिला क्षेत्र में बड़े उद्योगों की स्थापना तथा साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के युवाओं को रोजगार सृजन के लिए वित्त मंत्री से सार्थक बात हुई है। इसका रचनात्मक परिणाम शीघ्र ही धरातल पर दिखेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।