प्रयोगशालाओं को संपन्न कर रिसर्च को दें बढ़ावा : वीसी
दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों की कार्य संस्कृति, पठन-पाठन और अनुसंधान के लिए कई निर्देश दिए।...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को विवि मुख्यालय के कार्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही शिक्षक-कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुलपति ने कार्यालयों की कार्य संस्कृति एवं विभागों में पठन-पाठन व अनुसंधान को लेकर कई निर्देश दिए। कुलपति ने विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित लगभग आठ कार्यालयों और आठ स्नातकोत्तर विभागों का निरीक्षण किया। वित्त पदाधिकारी कार्यालय, वित्तीय परामर्शी कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, पेंशन शाखा, लॉ सेक्शन, स्थापना प्रभाग और परीक्षा विभाग का कुलपति ने गहन अवलोकन किया। इस दौरान कुलपति ने सख्त निर्देश जारी करते हुए लंबित संचिकाओं को तीव्र गति से निपटाने, कार्यालयों में साफ-सफाई व रखरखाव के आदेश अधिकारियों व कर्मियों को दिए।
परीक्षा विभाग के निरीक्षण क्रम में कुलपति विभागीय काउंटर पर पहुंचे और वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना। परीक्षा विभाग के काउंटर से संबद्ध कर्मियों को ससमय काउंटर पर उपस्थित होने के लिए फटकार भी लगाई। कहा कि परीक्षा विभाग के काउंटर समय से संचालित नहीं होने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ती है, इसलिए जरूरी है कि काउंटर ससमय क्रियाशील हो। विवि मुख्यालय के कार्यालयों का निरीक्षण कर कुलपति ने स्नातकोत्तर विभागों का रुख किया।
कुलपति ने स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग, रसायन शास्त्र विभाग, भौतिकी विभाग, वनस्पति विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, मनोविज्ञान विभाग, भूगोल और संस्कृत विभाग में पहुंचकर वहां संचालित कक्षाओं का जायजा लिया। विज्ञान संकाय के विभागों में प्रयोगशालाओं को अनुसंधानपरक सामग्रियों से सशक्त व लैश करने के आदेश दिए। विभागों में पठन-पाठन के माहौल को बनाए रखने और नियम-परिनियम के तहत अकादमिक गतिविधियों और शोधपरक उच्च अध्ययन की गुणवत्ता को बनाए रखने की अपील की।
कक्षा में विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुखातिब कुलपति ने विभागीय पुस्तकों, संचिकाओं व आवश्यक सामग्रियों को अलमारी में सुरक्षित रखने और प्रैक्टिकल कॉपियों को रैक में सिलसिलेवार तरीके से रखने के निर्देश दिए। विभागीय परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था, वॉशरूम्स की सफाई को बेहतर बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया। छात्र-छात्राओं के हित में कुलपति ने अपने औचक निरीक्षण में विधि व्यवस्था बनाए रखने, स्वच्छ परिसर और संपन्न प्रयोगशालाओं पर ज़ोर दिया जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।