डीएमसीएच में कोरोना से दो मरीजों की मौत
दरभंगा | नगर प्रतिनिधि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार...
दरभंगा | नगर प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को इलाज के दौरान महिला सहित जिले के दो मरीजों ने डीएमसीएच में दम तोड़ दिया। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं। डीएमसीएच में बुधवार की अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट, मुफ्ती मोहल्ले की 55 वर्षीया महिला ने दम तोड़ दिया। उन्हें सात अप्रैल को दाखिल कराया गया था। उनकी मौत के चंद घंटे बाद कोरोना संक्रमित घनश्यामपुर के 45 वर्षीय पुरुष ने भी दम तोड़ दिया। इधर, कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य महकमे की परेशानी बढ़ गयी है। रैपिड एंटीजेन किट से जांच में विभिन्न प्रखंडों में कोरोना के आठ मरीजों की पहचान की गई। वहीं डीएमसीएच के फ्लू कॉर्नर में जांच में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। डीएमसी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से जारी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में एक मरीज संक्रमित पाया गया। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएमसीएच के कोविड-19 अस्पताल में सुविधाओं को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के प्रयास लगातार जारी हैं। डीडीसी तनय सुलतानिया ने बुधवार को वहां का जायजा लिया। उन्होंने वहां के आईसीयू का निर्माण हर हाल में दो दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान कोविड-19 अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वहां जल्द से जल्द आईसीयू का निर्माण करने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश के महीनों बाद भी आईसीयू का निर्माण पूरा नही हो सका है।
डीएमसीएच का कोरोना आईसीयू हुआ फुल:
दरभंगा। डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित कोविड-19 आईसीयू पूरी तरह भर चुका है। आईसीयू के सभी वेंटीलेटर युक्त छह बेडों पर गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कोविड-19 अस्पताल के एचडीयू में कोरोना के 60 मरीज इलाजरत हैं। यहां 120 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 अस्पताल में जल्द से जल्द नए आईसीयू का निर्माण पूरा होने की जरूरत महसूस की जा रही है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम आईसीयू को हर हाल में 16 अप्रैल तक तैयार करने कानिर्देश दे चुके हैं।
लोगों के विरोध को देख डीएमसीएच लौटा शव:
दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ले की 55 वर्षीया महिला की कोरोना वार्ड में बुधवार की अहले सुबह मौत होने के बाद प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया था। कोरोना वार्ड से एम्बुलेंस में शव लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए सतिहारा श्मशान पहुंचे। वहां उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि आबादी वाली जगह होने के कारण कोरोना संक्रमित का शव यहां नहीं जलाया जाता है। लोगों के विरोध को देखते हुए परिजन शव को लेकर दोबारा डीएमसीएच लौट गए। इसके बाद शव को वापस किया गया। बताया जाता है रात को नगर निगम व कबीर सेवा संस्थान के सदस्यों के सहयोग से अंत्येष्टि की जाएगी। इधर, मरीज की मौत के बाद वार्ड पार्षद ने अपने स्तर से इलाके को सेनेटाइज कराया और कंटेन्मेंट जोन और सील के लिए प्रसाशन को सूचित किया। इसके बाद खोजबीन में पता चला कि वार्ड के अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें चार होम आइसोलेशन में हैं। एक अस्पताल में भर्ती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।