सड़क हादसे में छात्रा सहित दो जख्मी
अतबेल-भरवाड़ा एसएच पर सिंहवाड़ा में बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में दो लोग जख्मी हुए, जिनमें एक छात्रा गीता कुमारी शामिल है। घायलों को सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। छात्रा अपने परिजन के साथ...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 2 Jan 2025 12:37 AM

अतबेल-भरवाड़ा एसएच पर सिंहवाड़ा में बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में बाइक पर सवार एक छात्रा सहित दो लोग जख्मी हो गए, जबकि ठोकर लगने वाला बाइक सवार भी चोटिल हुआ। जख्मी सिंहवाड़ा निवासी रंजीत कुमार एवं छात्रा गीता कुमारी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम प्रियदर्शी के नेतृत्व में उपचार शुरू किया गया। बताया गया है कि छात्रा अपने परिजन के साथ बाजार जा रही थी कि सामने से टर्न हो रही बाइक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।