Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTVS Launches All-New Apache 4 and Raider in Darbhanga

विक्की टीवीएस में बाइक लॉन्च

दरभंगा में विक्की टीवीएस में ऑल न्यू टीवीएस अपाचे फोर और ऑल-न्यू टीवीएस रेडर की भव्य लॉन्चिंग हुई। ये बाइकें नेक्स्ट जनरेशन इंजन, स्टाइल, माइलेज और सुरक्षा से लैस हैं। ऑन रोड कीमतें 1,40,990 और 99,652...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 18 Jan 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। दोनार रोड,भटियारीसराय स्थित विक्की टीवीएस में ऑल न्यू टीवीएस अपाचे फोर भी यूएसडी और ऑल-न्यू टीवीएस रेडर की भव्य लॉन्चिग की गयी। यह बाइक नेक्स्ट जनरेशन के इंजन, स्टाइल, माइलेज, प्रदर्शन, आराम, सुविधा, सुरक्षा, बचत और हर तकनीक से पूर्ण है और भविष्य के लिहाज से कई फीचर्स से लैस है। इसकी ऑन रोड कीमत सिर्फ 1,40,990 व 99,652 है। लॉन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के नॉर्थ बिहार टीएम हिमांशु कुमार एवं विक्की टीवीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक महासेठ, आकांक्षा महासेठ सहित शोरूम के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें