Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाTricolor hoisted at Darbhanga Red Fort for the fifth time since 1962

दरभंगा के लाल किले पर 1962 के बाद से पांचवीं बार फहराया तिरंगा

गौरवशाली दरभंगा टीम और मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के युवाओं ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के राज परिसर स्थित 'लाल किला' पर लगातार पांचवीं बार झंडोत्तोलन किया। दरभंगा के लाल किला पर 1962...

Abhishek Kumar दरभंगा। निज प्रतिनिधि, Sat, 15 Aug 2020 05:23 PM
share Share
Follow Us on

गौरवशाली दरभंगा टीम और मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के युवाओं ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के राज परिसर स्थित 'लाल किला' पर लगातार पांचवीं बार झंडोत्तोलन किया। दरभंगा के लाल किला पर 1962 में अंतिम बार ध्वजारोहण हुआ था। उसके बाद दरभंगा महाराज की यह धरोहर उपेक्षित हो गई थी। अपनी धरोहर को सहेजने के लिए गौरवशाली दरभंगा टीम और मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के युवाओं ने 2018 से यहां फिर से झंडा फहराना शुरू किया। अब यहां हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहराया जाता है।
इस मौके पर एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी ने सरकार के प्रति नारजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सरकारों ने धरोहरों को लेकर दरभंगा को अब तक छलने का काम किया है। इसका जीवंत उदहारण दरभंगा का राज किला है। उन्होंने कहा कि हमने किला पर ध्वजारोहण की शुरुआत 2018 में विपरीत परिस्थितियों में की थी लेकिन पिछले दो वर्षों से सरकार और स्थानीय प्रशासन उदासीन ही रहा है। अगर अब भी सरकार का रवैया नहीं बदला तो किला के संरक्षण के लिए उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
गौरवशाली दरभंगा टीम के संतोष चौधरी ने कहा कि 62 फीट की ऊंचाई वाले दरभंगा के लाल किला पर ध्वजारोहण कर जहां गर्व महसूस होता है वहीं इस ऐतिहासिक स्थल की स्थिति को देखकर दर्द भी होता है। दोनों टीमों के युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर किला पर ध्वजारोहण करते हैं।लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी का ध्यान इस किला की बर्बादी पर नहीं जा रहा। जिस दिन यह क्षतिग्रस्त हो जाएगा उस दिन सभी जनप्रतिनिधि आकर दुख प्रकट कर देंगे और अपनी छवि चमकाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित कई युवाओं ने कहा कि यदि आने वाले समय में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर राजकिला को संरक्षित करने का कदम नहीं उठाया तो धरोहर को सहेजने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ध्वजारोहण स्थल पर सभी ने तिरंगे के सम्मान में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और देश हित में नारे लगाए। अंत में सभी ने कहा कि आने वाले गणतंत्र दिवस पर यदि कोई सहयोग नहीं मिला तो आम लोगों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाकर दरभंगा के लाल किले पर ऐतिहासिक कार्यक्रम किया जाएगा। किले पर चढ़ने वालों में अभिषेक कुमार झा, अनुप कुमार झा, गणपति, दिवाकर, अमित ठाकुर और अविनाश थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें