खेत के समतलीकरण से बढ़ती है उत्पादकता
स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में चार दिवसीय कृषि यंत्र बैंक प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 30 युवा किसानों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया। विशेषज्ञों ने आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग और देखभाल की...
जाले। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में केंद्र के अध्यक्ष सह वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. दिव्यांशु शेखर की देखरेख में कृषि यंत्र बैंक प्रबंधन पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। अंतिम सत्र में 30 युवा किसानों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया। प्रशिक्षण समन्वयक, कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक ई. निधि कुमारी ने कृषि के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा यांत्रिकीकरण को अपनाने की जरूरत पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। प्रतिभागी किसानों को खेती में हो रहे आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग एवं उसकी देखभाल की जानकारी दी गई। खेती में लगने वाले प्राइमरी टिलेज यंत्र, सेकेंडरी टिलेज यंत्र, बीज बुआई यंत्रों में सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, मल्टी क्रॉप प्लांटर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, मेज डिबलर, सीडलिंड ट्रांसप्लांटर, ऑटोमैटिक पोटेटो प्लांटर आदि के बारे में जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।