Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTrain Accident Injures Student in Darbhanga Factory Worker Hurt by Machine

ट्रेन से गिरकर मधुबनी का छात्र जख्मी

दरभंगा में बुधवार को एक छात्र ट्रेन से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसकी पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो दरभंगा से पटना जा रहा था। उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इसी दिन एक बिस्कुट...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। ट्रेन से रेलवे ट्रैंक पर गिरकर बुधवार को एक छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसा दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोनार गुमटी के निकट हुआ। जख्मी छात्र की पहचान मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव निवासी जीतन राय के पुत्र पंकज कुमार (18) के रूप में की गई है। वह दरभंगा से पटना जा रहा था। कई स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया। युवक के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को सूचना दी गई। जख्मी छात्र पंकज बीए की पढ़ाई पटना में करता है। ट्रेन से गिरने से उसका सर फट गया है। फिलहाल उसका उपचार डीएमसीएच में चल रहा है। मशीन की चपेट में आने से कर्मी जख्मी

दरभंगा। मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र स्थित एक बिस्कुट फैक्टरी का कर्मी मशीन की चपेट में आकर जख्मी हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। कर्मी की पहचान सकरी निवासी मो.जहांगीर के पुत्र मो.आफताब (32) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बुधवार को मो.आफताब रोज की तरह बिस्कुट बनाने के लिए आटा गूंथने वाली मशीन में आटा डाल रहा था। इसी दौरान उनका दाहिना हाथ मशीन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह जख्मी हो गया। फिलहाल गंभीर अवस्था में उसका उपचार डीएमसीएच में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें