Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Road Accidents in Hanuman Nagar Teen and Young Man Killed

सड़क हादसों में किशोर व युवक की मौत

हनुमाननगर में पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई। पहला हादसा भराठी में हुआ जहां बाइक की ठोकर से 14 वर्षीय अरविंद कुमार की मौत हो गई। दूसरा हादसा छोटकी डिलाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 2 Nov 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on

सिंहवाड़ा/हनुमाननगर, हिटी। जिले में पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गयी। पहली घटना सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी-कोरा सड़क पर भराठी में पैक्स भवन से कुछ आगे बुच्ची साह की चाय दुकान के पास हुई। यहां शुक्रवार को बाइक की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान टुन्ना साह के 14 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई। ठोकर मारकर भाग रहे बाइक चालक रघवा निवासी मनीष कुमार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक पर सवार दो अन्य युवक भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरविंद सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार से भराठी से कोरा की ओर जा रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाइक सहित बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए।

दो युवक जैसे-तैसे मौके से भागने में सफल रहे जबकि तीसरे युवक मनीष कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जख्मी बाइक सवार को सिंहवाड़ा सीएससी में भेजा गया। परिजनों ने बताया कि ठोकर लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी अरविंद कुमार को इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले जाया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई। पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही मां नीलम देवी सहित अन्य परिजन बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई गोविंद एवं छोटी बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया चंद किशोर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

उधर, लहेरियासराय-समस्तीपुर पथ पर छोटकी डिलाही गांव के पास शुक्रवार को पिकअप व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। सड़क दुर्घटना के शिकार युवक सहोदर भाई हैं। घटना बिशनपुर थाना क्षेत्र की बताई जाती है। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। विशनपुर थानाध्यक्ष शैलश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खत्म कराया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक डिलाही निवासी जयलाल साह गांव में ही चाय की दुकान चलाते हैं। घटना के वक्त उनका बेटा 25 वर्षीय राजू साह व 22 वर्षीय अजय साह लहेरियासराय से बाइक से कोयला लेकर आ रहे थे। तभी पेट्रोल पंप से उत्तर बाइक सवार दोनों युवक को स्कूटी लदे पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। लोगों ने दोनों घायल युवकों को डीएमसीएच पहुंचाया। राजू साह का इलाज डीएमसीएच में ही चल रहा है। अजय साह को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। आईजीआईएमएस पटना में भर्ती करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें