घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत
दरभंगा में एक युवक, पवन कुमार (15), की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरी घटना में ककोढ़ा गांव के पास टेम्पू और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।...

दरभंगा। सड़क दुर्घटना में घायल सोनकी थाना क्षेत्र के मटवासी गांव निवासी एक युवक की मौत मंगलवार को इलाज के क्रम में अस्पताल में हो गई। मृतक की पहचान गोपाल यादव के पुत्र पवन कुमार (15) के रूप में हुई है। सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भिजवाया। बताया जाता है कि गत पांच मई को बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी। दो युवक घायल थे। इनमें एक घायल पवन की मौत अस्पताल में होने के बाद शव को परिजन अपने गांव लेकर चले गए थे।
ककोढ़ा गांव के पास सड़क हादसे में तीन लोग घायल तारडीह। उजान-घनश्यामपुर मुख्य सड़क के ककोढ़ा गांव के पास मंगलवार को टेम्पू व बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अभिषेक चौधरी, पत्नी सुधिरा देवी व पुत्र कौशल कुमार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दौरी गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। घायल श्री चौधरी ने बताया अचानक दूसरे साइड से बाइक आ जाने के कारण टेम्पू और बाइक टकरा गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।