हादसे में पूर्व वार्ड सदस्य की मौत
कमतौल में 60 वर्षीय उपेंद्र पंडित की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे बाइक से धान कटाने के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाते समय...
कमतौल। अहियारी दक्षिणी पंचायत के चनुआटोल निवासी पूर्व वार्ड सदस्य 60 वर्षीय उपेंद्र पंडित की मौत शनिवार को सड़क हादसे में हो गयी। बताया गया है कि वह बाइक से धान कटाने के लिए घर से निकले थे। सुबह करीब 10.15 बजे भरवाड़ा-कमतौल पथ पर सोतिया चौर से मिर्जापुर जाने वाले टी प्वाइंट के पास ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र पंडित सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। उनके सिर में गहरी चोट लगी। वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार बाइक सहित सड़क किनारे स्थित तालाबनुमा गड्ढे में जा गिरा। वह बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर ही वहां से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्हें आनन-फानन में टेम्पो से सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। दोनों बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी हैउन्हें तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। तीनों पुत्रियों व एक पुत्र की शादी हो चुकी है। पत्नी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।