Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic House Fire Claims Toddler s Life in Darbhanga - MLA Offers Support
मृतक के परिजन को सौंपा चेक
दरभंगा के नवटोल में 31 मार्च को एक घर में आग लगने से प्रमोद सहनी के ढाई वर्षीय पुत्र की झुलसने से मौत हो गई। विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और आपदा राहत कोष से चार लाख...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 2 April 2025 04:10 AM

दरभंगा। प्रखण्ड के नवटोल में गत 31 मार्च को प्रमोद सहनी के घर में आग लग जाने से उनके ढाई वर्षीय पुत्र की झुलसने से मौत हो गयी थी। सूचना मिलने पर विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद मंगलवार को वहां पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। इसके बाद उन्होंने आपदा राहत कोष से प्रमोद सहनी की पत्नी को चार लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। मौके पर चंदन सहनी, संजय साह, फूलो देवी, सिकंदर सहनी, राहुल कुमार, पप्पू सहनी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।