Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Electrocution Claims Life of 32-Year-Old Youth in Ghanashampur Village

घनश्यामपुर में करंट लगने से युवक की मौत

घनश्यामपुर के पोहद्दीबेला गांव में शनिवार को बिजली के करंट लगने से 32 वर्षीय पवन यादव की मौत हो गई। पवन अपनी मां के साथ खेत से लौट रहा था, तभी बिजली के अर्थिंग तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
घनश्यामपुर में करंट लगने से युवक की मौत

घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के पोहद्दीबेला गांव में शनिवार अपराहन करीब दो बजे बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक गांव के ही सत्तो यादव का पुत्र पवन यादव (32) बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया गया है कि पवन अपनी बाइक से मां ललिता देवी के साथ खेत से घास काटकर लौटा था। घर पहुंचने पर उसने मां को बाइक से नीचे उतार दिया तथा बाइक आंगन में घुसाने लगा। आंगन के गेट के पास बिजली पोल के नीचे अर्थिंग का तार था जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था। आंगन में घुसने के दौरान जैसे ही घास का बोझा बिजली के अर्थिंग तार के संपर्क में आया कि करंट लगने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अकस्मात हुई इस घटना से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मृतक पवन के दो पुत्र तथा एक पुत्री इस घटना से हतप्रभ हैं। मां, पिता, पत्नी आरती देवी, छोटे छोटे बच्चे सत्यम, सौरभ, सोनाक्षी आदि के करुण चीत्कार से आसपास का वातावरण गमगीन हो गया है। आसपास के लोग तथा स्वजन, परिजन पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें