Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Drowning of Fish Farmer in Darbhanga Pond

डगरसाम गांव में तालाब में डूबने से मछली पालक बुजुर्ग की मौत

दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र के डगरसाम गांव में एक मछली पालक ज्ञानी मंडल (65) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ज्ञानी मंडल मछली पालन करते थे और रात तालाब के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 7 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
डगरसाम गांव में तालाब में डूबने से मछली पालक बुजुर्ग की मौत

दरभंगा। सोनकी थाना क्षेत्र के डगरसाम गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से मछली पालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ज्ञानी मंडल (65) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए उसे डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वृद्ध की मौत से उनके परिजनों में शोक की लहर है। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतक के छोटे पुत्र संतोषी मंडल ने बताया कि उनके पिता गांव में स्थित अपने तालाब में मछली पालन का काम करते थे। तालाब किनारे झोपड़ी बनाकर वे रखवाली करने के लिए रात वहीं बिताते थे।

सुबह उसी तालाब में स्नान करने के बाद वे नाश्ता करने घर आते थे। उन्होंने बताया कि सुबह जब वह घर नहीं पहुंचे तो उन्हें बुलाने वे तालाब की ओर गए। तालाब में पानी के बीच पिता को देख वे स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, तब तक वे दम तोड़ चुके थे। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वृद्ध पहले से अर्धविक्षिप्त था। घटना को लेकर यूडी कांड दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें