Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Cricket Accident 15-Year-Old Dies After Collision During Match

कैच पकड़ने में दो खिलाड़ी टकराए, एक की मौत

सिंहवाड़ा के भवानीपुर पंचायत में क्रिकेट खेलते समय एक 15 वर्षीय किशोर आशीष पासवान की दूसरे खिलाड़ी से टक्कर हो गई। गंभीर चोटें लगने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आशीष...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 10 March 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
कैच पकड़ने में दो खिलाड़ी टकराए, एक की मौत

सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के महिसारी में रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान कैच पकड़ने के लिए दौड़ रहे खिलाड़ी की टक्कर दूसरे खिलाड़ी से हो गई। टक्कर लगते ही किशोर खिलाड़ी बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय स्तर पर उपचार कर उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया ही जा रहा था कि इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के डीह कोदई निवासी राकेश पासवान के 15 वर्षीय पुत्र आशीष पासवान के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है। इस हादसे से दर्शक दीर्घा में बैठे खेलप्रेमी भी मायूस हो गए। आशीष महिसारी में अपने नाना जगदीश पासवान के यहां रहकर ही गांव के मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता राकेश पासवान बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं।

मृतक के दादा बृजकिशोर पासवान ने बताया कि बच्चे हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। आशीष बॉलिंग कर रहा था। इसी बीच कैच लपकने के क्रम में फील्डर से आशीष की जोरदार टक्कर हो गई। पेट व सीने में गंभीर चोट लगने से वह मूर्छित होने लगा। मौके पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने उसे पानी पिलाया। मौके पर पहुंचे स्थानीय चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी। तब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई। तीन भाई व एक बहन में आशीष सबसे बड़ा था। बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही मां सुनीता देवी मूर्छित होकर गिर गई। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें उन्हें ढाढ़स बंधाना शुरू किया है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।