Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Accidents in Madhubani Tempo Overturns One Dead Young Biker Dies in Collision

अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत, छह घायल

14 मार्च को लगमा गांव से लौटते समय मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र में एक टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वहीं, बलुआ गांव में एक बाइक दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 17 March 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत, छह घायल

मनीगाछी। गत 14 मार्च को लगमा गांव से यज्ञ देखकर मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के गोर गौरा अपने गांव जा लोगों से भरा टेंपो पलटने से टेंपो पर सवार लोगों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार जख्मी होकर पहुंचे डीएमसीएच में इलाजरत हैं। जख्मियों की पहचान मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र के गोर गौरा निवासी लाल बिहारी चौधरी की पत्नी सावित्री देवी (55), परीक्षण चौधरी की पत्नी अंबिका देवी (40), भोला चौधरी की पत्नी लक्ष्मी देवी (65) और बहरू यादव की पत्नी रामसती देवी (70) के रूप में की गई। टेंपो पर सवार लाल बिहारी चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि सभी एक ही गांव के थे और एक ही टेंपो से लगमा से यज्ञ देखकर घर लौट रहे थे। मृतक को उसके परिजन लेकर घर चले गए। पुलिस सभी जख्मियों को एम्बुलेंस से मनीगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां गंभीर हालत देख उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया।

दूसरी ओर मनीगाछी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी मो. एनुल के पुत्र मो. रजाउद्दीन (22) की मौत बाइक दुर्घटना में गत 14 मार्च को हो गई। वह अपनी बाइक से बलौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान डैनी टोल के पास बिजली पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें