Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThree smugglers arrested with liquor in raids

छापेमारी में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

केवटी | संवाद सूत्र स्थानीय पुलिस ने बीते मंगलवार की रात दो जगहों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 18 March 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

केवटी | संवाद सूत्र

स्थानीय पुलिस ने बीते मंगलवार की रात दो जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी तथा विदेशी शराब जब्त कर तस्कर को धरदबोचा। पुलिस ने क्षेत्र के चक्का गांव में छापेमारी कर 44 लीटर 700 एमएल विदेशी शराब के साथ तस्कर मानदाई देवी पति दिलीप पासवान तथा राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं केवटी गांव से चार लीटर देसी महुए की शराब के साथ योगेन्द्र राम को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि चक्का गांव से जब्त विदेशी शराब 750 एमएल की 44 बोतल व 180 एमएल की 65 बोतल एमसी डोवेल शामिल हैं। वहीं केवटी गांव में छापेमारी कर चार लीटर देसी महुए की शराब जब्त की गयी है। थानाधयक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मानदाई और राकेश के खिलाफ एफआईआर कांड संख्या 54/21 तथा योगेन्द्र के खिलाफ कांड संख्या 53/21 दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें