Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThree killed by corona in DMCH

डीएमसीएच में कोरोना से तीन की मौत

लहेरियासराय | एक संवाददाता जिले में कोरोना का कहर अब थमता हुआ दिखाई दे रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 15 May 2021 11:53 PM
share Share
Follow Us on

लहेरियासराय | एक संवाददाता

जिले में कोरोना का कहर अब थमता हुआ दिखाई दे रहा है। लॉकडाउन के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में डीएमसीएच में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। तीनों दरभंगा जिले के ही रहने वाले थे। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणि भूषण शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों की तुलना में कोरोना संक्रममित मरीजों की संख्या में कमी आई है। कोरोना से मौत के आंकड़े में भी कमी आयी है। शनिवार से पहले तक डीएमडीएच के सभी बेड फुल थे। लेकिन, कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने से मरीज कम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने के बाद कई मरीजों को घर भेज दिया गया है। नये मरीजों के लिए बेड उपलब्ध है।

कोरोना से ग्रामीण चिकित्सक की गई जान:

घनश्यामपुर। प्रखंड क्षेत्र के हरद्वार गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक कैलाश झा कोरोना से जंग हार गए। बताया जाता है कि श्री झा अप्रैल में एक शादी समारोह में भाग लेने दिल्ली गये थे। वहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। उन्हें इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान इन्हें प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था। इन सबके बावजूद शनिवार की दोपहर को उनका निधन हो गया।

नदियामी में कोरोना से एक की मौत:

तारडीह। नदियामी गांव निवासी उमापति नारायण चौधरी का निधन गत 14 मई की देर शाम कोरोना से हो गया। बताया जाता है कि विगत 13 मई को उनकी तबीयत खराब हुई थी। उनका इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां गत 14 मई की देर शाम उनका निधन हो गया। उनके निधन पर लाल कान्त झा, रोशन झा आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

कोरोना से जंग हार गए पंचायत सचिव:

सिंहवाड़ा | प्रखंड क्षेत्र के टेकटार एवं हरपुर पंचायत में पंचायत सचिव का कार्य देख रहे राजाराम यादव कोरोना से जंग हार गए। दो सप्ताह तक दरभंगा में इलाज के दौरान वे जीवन और मृत्यु से जूझते रहे। अंतत: उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख आरती देवी, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह आदि अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके परिजनों को सांत्वना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें