गलत लेन में चलने से बस और बाइक में हुई टक्कर
कुशेश्वरस्थान के सतीघाट हाई स्कूल चौक पर एक बस और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया। बाइक पर तीन लोग सवार थे, और...
कुशेश्वरस्थान। स्टेट हाइवे 56 में थाना क्षेत्र के सतीघाट हाई स्कूल चौक पर बस और बाइक के सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोग तीनों घायल बाइक सवार को पीएचसी सतीघाट में इलाज के लिए ले गये। घायल लोगों में थाना क्षेत्र के ताइरसो निवासी दिनेश राम के पुत्र राहुल कुमार (17), हिरणी निवासी प्रमोद राम के पुत्र विवेक राम (18) तथा रघु राम के पुत्र सुजीत कुमार (16) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बाइक पर ट्रिपल लोड कर विवेक राम बेर चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बस और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल पीएचसी सतीघाट में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का समुचित इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस और बाइक गलत साइड से चल रही थी जिसकी वजह से यह घटना घटी।
समैला- पचाढी के बीच बाइक की ठोकर से बालक गंभीर रूप से जख्मी
केवटी। थाना क्षेत्र के रनवे- रैयाम मार्ग में समैला- पचाढी के बीच एक अज्ञात बाइक की ठोकर से एक बालक घायल हो गया। घायल भटपोखर निवासी संजय सदाय का पुत्र अमर सदाय- बताया गया है। परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि वह समैला गांव से पचाढी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में सामने से आ रहा एक बाइक सवार ने ठोकर मारकर भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।