Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThief Caught Red-Handed Stealing Valuable Items from DMCH Construction Site

सर्जिकल बिल्डिंग में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया

दरभंगा के डीएमसीएच की न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में एक उचक्के को रंगेहाथ पकड़ा गया। वह कॉन्ट्रैक्टर के स्टोर से बाथरूम और इलेक्ट्रिक फिटिंग की सामग्री चुरा रहा था। पुलिस को सूचित किया गया और युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 3 Jan 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित निर्माण एजेंसी के कॉन्ट्रैक्टर के स्टोर का ताला तोड़कर चोरी वहां से कीमती सामान की चोरी में जुटे एक उचक्के को वहां के कर्मियों ने गुरुवार को रंगेहाथ दबोच लिया। उचक्के के पास से बोरे में बड़ी मात्रा में बाथरूम और इलेक्ट्रिक फिटिंग में काम आने वाली सामग्री बरामद की गई। युवक को दबोचकर बेंता थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज करने को कहा। कॉन्ट्रैक्टर के पहुंचने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जाएगा। उचक्के के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उसने अपना नाम मो. आमिर बताया। घर का पता रहमगंज काली मंदिर के बगल वाली गली का बताया।

कर्मी विकास कुमार ने बताया कि कमरे का दरवाजा खुला देख उन्होंने अंदर झांका। अंदर युवक बोरी में कीमती सामग्री भर रहा था। उसे अंदर देख मैंने बाहर से दरवाजा बंद कर शोर मचाना शुरू किया। अन्य कर्मियों के पहुंचने पर कमरे में प्रवेश कर उसे दबोच लिया गया। बता दें कि न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में उचक्के लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। शौचालय से दर्जनों नल उड़ा लिए गए हैं। स्टोरकीपर ने बताया कि बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री चोर अभी तक उड़ा चुके हैं। बता दें कि गत बुधवार को उचक्कों ने सर्जरी विभाग से एक जूनियर डॉक्टर का बैग उड़ा लिया था। बैग में कीमती टैबलेट रखा हुआ था।

डॉ. चंद्रा बने सर्जरी के विभागाध्यक्ष

दरभंगा। डॉ. जगदीश चंद्रा डीएमसीएच के सर्जरी विभाग के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। डॉ. अनिल कुमार के रिटायर होने पर उन्हें विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया गया। डॉ. कुमार 31 जनवरी को रिटायर हुए थे। वहीं दूसरी ओर शिशु विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. नागेंद्र कुमार गुप्ता भी 31 जनवरी को रिटायर हो गए। वे वहां प्राध्यापक के पद पर तैनात थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें