बेनीपुर के अधिकारियों में मची थी अफरातफरी
बेनीपुर | निज संवाददाता कोरोना संक्रमण उफान पर था। प्रवासी मजदूर माल ढोने वाले...
बेनीपुर | निज संवाददाता
कोरोना संक्रमण उफान पर था। प्रवासी मजदूर माल ढोने वाले वाहनों में छिप-छिपाकर बेनीपुर आ रहे थे। पुलिस प्रशासन धरौड़ा, आशापुर, बेनीपुर, जयंतीपुर, भरत चौक, नवादा आदि जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर प्रवासी मजदूरों को पकड़-पकड़कर विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचाते थे। प्रवासी मजदूरों की सूचना ग्रामीण प्रशासन को देकर उसे क्वारंटीन करवाते थे। बहेड़ा, सझुआर हाईस्कूल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेनीपुर, अयाची महिला कॉलेज सहित 49 क्वारंटीन सेंटर गांव-गांव के स्कूल को बनाने में प्रशासन भाग-दौड़ कर रहे थे। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं सोशल डिटेंसिंग का अनुपालन कराने तथा मास्क लगाने के लिए पुलिस गश्ती करते नजर आते थे। बहेड़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरनाथ झा अस्पताल पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को एंटीजन किट एवं आरटीपीसीआर से जांच करवाने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए हुए थे। एसडीएम प्रदीप कुमार झा, एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, तत्कालीन सीओ पंकज कुमार झा, बीडीओ विनय मोहन झा क्वारंटीन सेंटर जयंतीपुरदाथ, अयाची महिला कॉलेज, बहेड़ा हाईस्कूल, माधोपुर विद्यालय पर आधा दर्जन लोग संक्रमित को इलाज के लिए एंबुलेंस से डीएमसीएच भेजने में लगे रहते थे। आम लोगों के चेहरे पर कोरोना का खौफ इस कदर झलक रहा था कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलना नहीं चाहते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।