जिले के एपीएचसी चालू करने में हैं कई मुश्किलें
दरभंगा | हिन्दुस्तान टीम कोरोना काल में जिले के अधिकतर एपीएचसी के बंद रहने...
दरभंगा | हिन्दुस्तान टीम
कोरोना काल में जिले के अधिकतर एपीएचसी के बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियों का इलाज कराने में भी लोगों को कठिनाई हो रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने विभिन्न कारणों से बंद पड़े एपीएचसी को चालू करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के आलोक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के 24 एपीएचसी को सोमवार तक चालू करने का निर्देश दिया है। हालांकि कई डॉक्टरों व कर्मियों के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में प्रतिनियुक्त रहने से एपीएचसी को चालू करने में कठिनाई हो सकती है। जानकारी के अनुसार बहेड़ी पीएचसी के क्षेत्राधीन एपीएचसी निमैठी में डॉ. नुसरत परवीन तथा हथौड़ी एपीएचसी में डॉ. सुमन सौरभ पदस्थापित हैं। ये दोनों एपीएचसी चालू हैं। वहीं, एपीएससी बिठौली के चिकित्सक राजाराम जिले के कोविड केयर सेंटर पर प्रतिनियुक्त हैं। इसके कारण यह एपीएचसी बंद है। वहीं, डॉ. अर्श माला तथा डॉ. श्याम कुमार और दो लैब टेक्नीशियन भी कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त हैं। इस कारण पीएचसी बहेड़ी का स्वास्थ्य कार्य प्रभावित हो रहा है। बिठौली व ठाठोपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी एएनएम की प्रतिनियुक्ति नहीं है। बाकी बचे 16 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति है और वे क्रियाशील हैं। यह जानकारी बहेड़ी पीएचसी प्रभारी डॉ. बीडी महतो ने दी है। उधर, अलीनगर में चार एपीएचसी हैं। वर्तमान में कोई भी चालू नहीं है। इसका कारण यह है कि 13 में से 11 डॉक्टर अलग-अलग जगहों के कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त हैं। उनके साथ ही 20 नर्सों में से 17 नर्स भी प्रतिनियुक्त हैं। ऐसे में एपीएचसी को चालू करने में परेशानी हो सकती है। इधर, केवटी में तीन एपीएचसी हैं। वर्तमान में तीनों बंद हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनके लाल ने बताया कि केवटी में 11 चिकित्सक, 23 नर्स, तीन डाटा ऑपरेटर आदि हैं। सभी को सीएचसी के अलावा कोविड शिविर के काम में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एपीएचसी खुलवाने का आदेश सीएस से मिल चुका है। व्यवस्था की जा रही है। वहीं, मनीगाछी प्रखंड के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना कार्य में लगाये जाने के कारण एपीएचसी बंद है। पर सूत्रों के अनुसार प्रखंड के दो में से एक पीएचसी को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।