Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाThe whole family is reaching together to get vaccinated

पूरा परिवार एक साथ पहुंच रहा है टीकाकरण कराने

अलीनगर | संवाद सूत्र कोरोना के बढ़ते प्रभाव और इससे लड़ने की क्षमता बढ़ाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 16 May 2021 11:13 PM
share Share

अलीनगर | संवाद सूत्र

कोरोना के बढ़ते प्रभाव और इससे लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए दिये जा रहे कोविड टीका के प्रति बुद्धिजीवियों एवं युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दूसरी ओर टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले दर्जनों लोग रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं जो चिंता का विषय है। बता दें कि जागरुकता के कारण अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है जबकि प्राय: गांवों में लगातार बढ़ रहे मामले के कारण लोगों में दहशत भी है। शंकरपुर और रशीदपुर गांव में अब तक कोई केस सामने नहीं आया है। शनिवार को अधलोआम पंचायत के शंकरपुर गांव से नंदकिशोर झा ‘बेचन ने अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ पिरहौली स्कूल स्थित टीका केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाया। इसमें 22 साल की दो बहनें भी शामिल थीं जो टीका लगवाने के बाद काफी प्रसन्नचित्त दिख रही थीं। नंदकिशोर झा ने बताया कि वे 15 किलोमीटर दूर शंकरपुर गांव से टीका लगवाने पहुंचे हैं। उनके गांव के अधिकतर लोग अब तक टीका लगवा चुके हैं और लगवा भी रहे हैं। जागरुकता के ही कारण अभी तक उनके गांव में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। दर्जनों लोग अन्य प्रदेशों से भी पहुंचे जो घर आते ही 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहकर खुद को सुरक्षित महसूस करने के बाद ही आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर होते हैं। इधर, टीका केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार करीब 50 ऐसे लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी टीका लेने के लिए नहीं पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेश प्रकाश ने बताया कि शनिवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के 160 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 40 लोगों सहित कुल दो सौ लोगों ने टीका लगवाया। उन्होंने सभी से टीका लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें