Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThe chief wrote to investigate the allegations against the dealer

मुखिया ने डीलर के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए लिखा

केवटी पंचायत की मुखिया नासरा बेगम ने वनवारी गांव के डीलर मो. एकबाल अंसारी के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच के लिए एसडीओ को पत्र लिखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 23 Sep 2019 03:38 PM
share Share
Follow Us on

केवटी पंचायत की मुखिया नासरा बेगम ने वनवारी गांव के डीलर मो. एकबाल अंसारी के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच के लिए एसडीओ को पत्र लिखा है।

ज्ञात हो कि इस संबंध में वार्ड संख्या-7 की सदस्या विभा देवी सहित अन्य उपभोक्ताओं द्वारा विक्रेता पर अनाज नहीं देकर कालाबाजारी करने और मांगने पर अभद्र व्यवहार करने का लगाये गये आरोप को लेकर 15 अगस्त 2019 ग्राम सभा की बैठक में उक्त विक्रेता के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था। इसमें प्रस्ताव संख्या-2 में सर्व सम्मति से जनवितरण विक्रेता के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को लिखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। मालूम हो कि इससे पूर्व भी उक्त जन प्रणाली विक्रेता के खिलाफ 27 फरवरी 2019 को 31 लाभुकों की शिकायत के आलोक में 29 अगस्त को एमओ ने जांच की थी। इस दौरान विक्रेता ने 31 आवेदकों में से संजीव कुमार के शपथ पत्र और 20 अन्य द्वारा लिखित रूप से विक्रेता के खिलाफ आरोप को खारिज करने के साक्ष्य प्रस्तुत किये गये थे । जांच के दौरान एमओ द्वारा आवेदन में वर्णित जनवरी 2019 से पूर्व वर्ष 2018 के 6 महीने की वितरण पंजी दिखाने को मांगा गया था। इसके बदले मई 2019 की छाया प्रति प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में एमओ ने 29 अगस्त के पत्रांक 104/019 को अपने जांच प्रतिवेदन में उपरोक्त तथ्यों को दर्शाते हुए अग्रेतर कारवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें