अयोध्या में भूमिपूजन से जिले में जश्न का माहौल
अयोध्या में बुधवार को भव्य श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर चारों ओर जश्न का माहौल है। जगह-जगह लोगों ने भजन-कीर्तन किये और शाम में दीये जलाये। मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की गयी। जिले के अलग-अलग...
अयोध्या में बुधवार को भव्य श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर चारों ओर जश्न का माहौल है। जगह-जगह लोगों ने भजन-कीर्तन किये और शाम में दीये जलाये। मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की गयी। जिले के अलग-अलग जगहों पर लोगों ने अलग-अलग तरीके से जश्न मनाया।
मिर्जापुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बुधवार की शाम अयोध्या में प्रधानमंत्री की ओर से किए गए भूमि पूजन के हर्ष को लेकर दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन हुआ। मंदिर में दीप प्रज्वलन करते हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आज संपूर्ण भारतवासियों का सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री की ओर से भी सर्वप्रथम अयोध्या में हनुमान जी की पूजा की गई। उधर, श्री राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर पर डरहार पंचायत के डरहार गांव के मिश्रर टोला में बजरंग बली मंदिर पर उत्साहपूर्वक दीपावली मनाया गया। साथ ही 1001 एक दीया भी जलाया गया। प्रसाद वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरारी मोहन झा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुमित कुमार झा, विवेकानंद मिश्र, सुदर्शन मिश्र,मालू मिश्र,सोनू कुमार, शशिधर झा, पंकज कुमार, सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे। तारडीह के पोखरभिण्डा, श्रीरामपुर, लगमा, पुतई, महथौर, ककोढ़ा, ठेगहा सहित तमाम गांवों में रामायण पाठ व अखंड नाम हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया। उधर, पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव, शिक्षाविद ब्रजमोहन मिश्रा और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ई. कामेशवर झा ने भी हर्ष व्यक्त किया है। वहीं, मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों के मंदिरों में दीप जलाने की होड़ देखी गई। माउंबेहट के मंदिरों में 10 हजार, उजान दुर्गा मंदिर में 11 हजार व राघोपुर में 10 हजार से अधिक दीप जलाए गए।
पचाढ़ी स्थान में यज्ञ का हुआ आयोजन : अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के उपलक्ष्य में चतुर्भुजी संप्रदाय के मिथिलांचल के आचार्य गद्दी महामंडलेश्वर श्री श्री 108 पचाढ़ी स्थान धाम महंत राम उदित दास (मौनी बाबा) ने 51 पंडितों के साथ विशेष रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया। मौनी बाबा ने कहा कि 493 वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के हाथों लोगों का सपना पूरा हुआ है। संपूर्ण मिथिला में तो त्योहार सा माहौल है। श्री राम जन्मभूमि के पूजन के अवसर पर 101 किलो लड्डू का वितरण भी किया गया। इस विशेष यज्ञ में ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि इस कोरोना नामक वैश्विक महामारी और इस बाढ़ रूपी आपदा को दूर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।