Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTeenager strangled to death in love affair in Darbhanga

दरभंगा में प्रेम प्रसंग में किशोरी की गला दबाकर हत्या

जाले (दरभंगा)। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के चन्द्रदीपा गांव में गत तीन मई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 4 May 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

जाले (दरभंगा)। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के चन्द्रदीपा गांव में गत तीन मई की रात कथित प्रेम प्रसंग में मो. आजाद अली की 15 वर्षीया पुत्री सल्तनत खातून की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मंगलवार को मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका के भाई कुदरत अली के लिखित बयान पर स्थानीय थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि गांव का ही मो. अरबाज किशोरी के साथ एकतरफा प्रेम कर रहा था। किशोरी इसका विरोध कर रही थी। जब किशोरी के परिजनों को भी इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बात का विरोध किया और इस बात की शिकायत लेकर अरबाज के घर पहुंचे। इस बात से नाराज अरबाज और उसके सहयोगियों ने किशोरी के परिजन के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें वहां से भगा दिया। तीन मई की रात अरबाज और उसके सहयोगी किशोरी के घर पर पहुंचकर ईंट-पत्थर से हमला कर मारपीट करने लगे। किशोरी के परिजन जान बचाकर घर से भागने लगे। आरोप है कि इसी क्रम में घर में किशोरी को अकेली देख अरबाज और उसके सहयोगियों ने किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि किशोरी को संदिग्धवस्था में इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जाले थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय हरकत में आ गए। किशोरी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा और इस मामले के तीन प्रमुख आरोपित मो. अरबाज, मो. रईस और मो. फैजल को गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में चंद्रदीपा गांव के ही नौ लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इनमें से प्रमुख तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है, पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें