Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTeachers Receive Provisional Appointment Letters in Simri and Baheri

औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे

सिंहवाड़ा में रविवार को 795 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बीईओ अशोक कुमार ने बताया कि वर्ग एक से पांच के लिए 556, वर्ग छह से आठ के लिए 146, वर्ग नौ से 10 के लिए 50 और 10 से 12 के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 30 Dec 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

सिंहवाड़ा। औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने के लिए सिमरी बीआरसी में रविवार को भी चहल-पहल रही। निखिल कुमार, प्रभात कुमार, नरेंद्र कुमार, शिखा चौधरी, निहारिका मिश्रा आदि शिक्षकों के चेहरे औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे। शिक्षकों ने बताया कि नियोजित शिक्षक से अब विशिष्ट शिक्षक बनने का गौरव विभाग की ओर से दिया गया है। सिमरी बीआरसी में अभ्यर्थियों के बीच शिक्षक नियुक्ति का औपबंधिक पत्र वितरण किया गया। पत्र लेने पहुंचे लोग खासे उत्साहित थे। बीईओ अशोक कुमार ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य शुरू किया। बताया गया है कि 795 लोगों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीईओ ने बताया कि वर्ग एक से पांच के लिए 556, वर्ग छह से आठ सेके लिए 146, वर्ग नौ से 10 के लिए 50 एवं 10 से 12 के लिए 12 लोगों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया की पदस्थापना पत्र देने की तैयारी शुरू की गई है। बताया गया है कि 30, 31 दिसंबर को इन अभ्यर्थियों के बीच पदस्थापन पत्र बांटा जाएगा। बीआरपी सुमन कुमार तबरेज आलम ने बताया कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।

जाले में भी आज किया जाएगा वितरण

जाले। प्रखंड के सक्षमता वन उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों के बीच 30 दिसंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र वितरित किया जाएगा। औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण केंद्र कमतौल स्थित बीआरसी को बनाया गया है। औपबंधिक नियुक्ति सह पदस्थापन पत्र दो पालियों में 10:30 से 12:30 बजे और एक से तीन बजे तक वितरित होगा। शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र के साथ पदस्थापन पत्र और योगदान का प्रारूप भी दिया जाएगा। बीईओ प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में सभी एचएम को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को सक्षमता वन परीक्षा का प्रवेश पत्र, काउंसिलिंग पूर्ण होने का पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा

बहेड़ी में भी शिक्षकों को दिये गए नियुक्ति पत्र

बहेड़ी। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में जय कुमार चौधरी, राजकुमार मंडल, अभिषेक आनंद, पारस कुमार आदि बीआरसी कर्मियों के नेतृत्व में रविवार को करीब तीन सौ सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसमें नवमी-दशमी के 52, 11वीं-12वीं के 13, छठी से आठवीं कक्षा के गणित और विज्ञान विषय में 54, अंग्रेजी विषय के 31, संस्कृत विषय के पांच, हिंदी विषय के 28 तथा समाज विज्ञान में 81 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये गए। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें