नियोजित शिक्षकों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित
जाले प्रखंड के 598 शिक्षकों को बीआरसी कमतौल से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। ये शिक्षक विशेष शिक्षक बनने के करीब हैं। बीईओ प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि शेष शिक्षक मंगलवार को नियुक्ति पत्र...
जाले/कमतौल, हिटी। प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के विशिष्ट शिक्षक बनने का सपना लगभग पूरा होते हुए दिख रहा है। नए साल में साक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बनने के कगार पर खड़े हैं। जाले प्रखंड के सक्षमता वन उत्तीर्ण 643 शिक्षकों में से सोमवार को 598 शिक्षकों ने बीआरसी कमतौल से औपबंधिक नियुक्ति सह पदस्थापना पत्र के साथ-साथ योगदान का प्रारूप प्राप्त किया। बीईओ प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि कक्षा एक से पांच सामान्य 386 में से 367 एवं उर्दू के 41 में से 38, कक्षा छह से आठ मैथ साइंस के 28 में से 26, एसएसटी के 48 में से 45, हिंदी के 32 में से 31, उर्दू के 17 में 17, संस्कृत के आठ में आठ, इंग्लिश के 24 में 22, शारीरिक शिक्षक के तीन में तीन, कक्षा नौ से 10 के 43 (सभी विषय) में से 33 और कक्षा 10 से 12 ( सभी विषय) के 13 में से आठ शिक्षकों ने सोमवार को निर्धारित समय पर बीआरसी पहुंचकर औपबंधिक नियुक्ति पत्र सह पदस्थापन पत्र के साथ-साथ योगदान का प्रारूप प्राप्त किया।
बीईओ ने बताया कि शेष बचे 45 शिक्षक मंगलवार को बीआरसी, कमतौल से औपबंधिक नियुक्ति पत्र सह पदस्थापन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। नियुक्ति पत्र लेते हुए उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय राढ़ी कन्या के एचएम विक्रमादित्य झा ने कहा कि अधिकतर नियोजित शिक्षकों को लगभग डेढ़ दशकों तक काफी संघर्ष एवं परिश्रम कर राज्यकर्मी बनने के सपने को साकार करना पड़ रहा है। इससे विशिष्ट शिक्षक बनने जा रहे शिक्षकों के जीवन में संतोष है। विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र शिक्षकों एवं शिक्षक के परिवार में खुशियां बिखेरने लगा है। औपबंधिक नियुक्ति पत्र को लेकर बीईओ की ओर से ऋषितोष कुमार महतो, मो. इत्तेहाद, अमरजीत पासवान, जयशंकर राय, राम सहाय ठाकुर राजकुमार महतो, संदीप कुमार, मजहर इमाम बेग और मंदीप कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।