Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTarirkur Rahman of Darbhanga becomes coach of Bihar team

दरभंगा के तारिर्कुर रहमान बने बिहार टीम के कोच

मुजफ्फरपुर | खेल संवाददाता अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे दरभंगा के तारिर्कुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 13 Feb 2021 03:44 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर | खेल संवाददाता

अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे दरभंगा के तारिर्कुर रहमान विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे। तारिर्कुर रहमान की देखरेख में पिछले जनवरी माह चेन्नई में बीसीसीआई द्वारा आयोजित मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में बिहार टीम ने सभी पांच मैच जीतकर एलिट ग्रुप में प्रवेश किया था। हालांकि बहिार टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने एक बार फिर उन्हें मुख्य कोच की जिम्मेवारी दी है। वहीं तिरहुत, चंपारण व मिथिला क्षेत्र रणजी खिलाड़ी मुजफ़्फरपुर के विकास रंजन (विकेटकीपर )व मोतिहारी के शकीबुन गनी (बल्लेबाज) को बिहार टीम में शामिल किया गया है। विकास रंजन तीसरी व शकीबुल गनी दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे। बीसीए के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने शुक्रवार को बताया कि आशुतोष अमन की कप्तानी में 22 सदस्यीय बिहार टीम शनिवार को पटना एयरपोर्ट से बंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। टीम के साथ मैनेजर अजय कुमार, मुख्य कोच तारिर्कुर रहमान, सहायक कोच प्रमोद कुमार, फीजियो कुमार अभिषेक व ट्रेनर गोपाल कुमार भी जाएंगे। शाम में बंगलुरु पहुंते ही टीम को प्रथम कोविड-19 टेस्ट से गुजारना होगा। इसके बाद बिहार टीम 17 फरवरी तक क्वारंटाइन में रहेगी। इसी दिन खिलाड़ियों की अंतिम जांच होगी। 18 फरवरी को टीम अभ्यास करेगी। 19 फरवरी को 14 सदस्यीय टीा की घोषणा की जाएगी। बिहार का पहला मैच 20 फरवरी को रेलवे से है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें