पूरे दरभंगा शहर को किया जाएगा स्वच्छ : सांसद
दरभंगा में 13 नवंबर को पीएम मोदी के आगमन से पहले स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि पूरे दरभंगा शहर को साफ किया जाएगा। यह अभियान मिथिला में पर्व-त्योहारों से पहले आयोजित...
दरभंगा। मिथिला में हर पर्व-त्योहार से पहले घर से लेकर गांव व टोले-मुहल्ले में सफाई अभियान चलाया जाता है। 13 नवम्बर को एम्स शिलान्यास कार्यक्रम मिथिला के लिए महापर्व साबित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के आगमन से पूर्व पूरे दरभंगा शहर को स्वच्छ किया जाएगा। ये बातें सांसद डॉ., गोपाल जी ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लहेरियासराय रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने बाद कही। उन्होंने स्वच्छता अभियान को पीएम मोदी का मूल मंत्र बताया।
मौके पर महामंत्री अभयानंद झा, उपाध्यक्ष सुजित मल्लिक, मीडिया प्रभारी प्रेमकुमार मिश्र रिंकू, श्रवण चौधरी, पारसनाथ चौधरी, कृष्णभगवान झा, विकास विवेक चौधरी, बबलू मिश्रा, आशुतोष झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।