अधेड़ की मौत, बहन ने जताई हत्या की आशंका
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक मधुकांत चौधरी हाल ही में दिल्ली से लौटे थे। उनकी बहन ने हत्या की आशंका जताई। शव को पोस्टमार्टम के...
दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि हाल में ही वे दिल्ली से घर लौटे थे। दिल्ली से उनकी बहन ने पुलिस को फोन कर उनकी हत्या की आशंका जताई। फोन आने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान स्व. राजेंद्र चौधरी के पुत्र मधुकांत चौधरी(48) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वे बीमार होकर दिल्ली से घर लौटे थे। बताया जाता है कि वह अचानक घर से कहीं चले गए थे। उनकी पत्नी व बच्चे दिन भर उनकी तलाश करते रहे। देर रात वे घर लौट आए। वहां पहुंचते ही वे उल्टी करने लगे। परिजन डाक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर दिल्ली में रह रही मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस को सूचना दी।
बताया जाता है कि मधुकांत चौधरी में रहकर मजदूरी करते थे। दो वर्षों से पत्नी और बच्चे गांव में रह रहे हैं। बीमार पड़ने पर वे 17 नवंबर को गांव लौटे थे। । पत्नी और बच्चे उनका उपचार निजी चिकित्सक से करा रहे थे। मृतक के परिजन सौरभ चौधरी ने बताया कि उनका शरीर सूजा हुआ था । एकाएक उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। बड़ी पुत्री विवाहित है। जबकि एक नाबालिग पुत्री एवं एक पुत्र के साथ पत्नी गांव में रहती हैं। इधर,बिरौल पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संदेहास्पद मौत की आशंका जताने पर पोस्टमार्टम कराया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।