गिरफ्तारी में अर्द्धसैनिक बलों का लें सहयोग

शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव कराने के लिए एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने रविवार को पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के एसएचओ को कई आवश्यक निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 19 Oct 2020 01:11 PM
share Share

शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव कराने के लिए एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने रविवार को पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के एसएचओ को कई आवश्यक निर्देश दिये। एसडीपीओ ने मनीगाछी, बहेड़ा, बहेड़ी, सकतपुर, अलीनगर, नेहरा एवं बाजितपुर के एसएचओ को फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अर्धसैनिक बल का सहयोग लेने और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। पूर्व में आर्म्स एक्ट के आरोपी एवं संदिग्ध के घर छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद करने को कहा। साथ ही शराब कांड में आरोपित एवं संदिग्ध शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी में अर्ध सैनिक बल का सहयोग लेने कोकहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने तथा शत-प्रतिशत बाउंड डाउन करवाने का आदेश दिया। दो तिहाई लाइसेंसी हथियार को जमा कराने का आदेश दिया। क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई तो उस क्षेत्र के एसएचओ को जिम्मेदार मान कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें