शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण पर दिया जोर
दरभंगा में राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राजस्व संग्रहण के लिए बैठक हुई। एसजीएसटी कैश कलेक्शन और आईजीएसटी सेटलमेंट में वृद्धि के लिए करदाताओं को...
दरभंगा। राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राजस्व संग्रहण के सफल क्रियान्वयन के लिए शनिवार को टैक्स प्रैक्टिशनर्स, लेखापाल, अधिवक्ता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि के साथबैठक हुई। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में एसजीएसटी कैश कलेक्शन एवं आईजीएसटी सेटलमेंट में उत्तरोत्तर वृद्धि करने का आग्रह किया गया, ताकि शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण प्राप्त किया जा सके। पेशा कर प्रत्येक करदाताओं द्वारा जमा करने पर जोर देते हुए एमनेस्टी स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 का लाभ उठाने के लिए करदाताओं को जागरूक करने चर्चा की गई। बैठक में राज्य कर उपायुक्त अरुण कुमार चौधरी, राज्य कर सहायक आयुक्त चंदन कुमार, अधिवक्ता ओम सर्राफ, आत्मा सर्राफ, अजीत कुमार झा, श्रवण कुमार झा, हेमचंद्र मिश्रा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।