Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSuccessful Maharudra Yajna at Ramashwarnath Temple with Flag Hoisting Ceremony

मौनी बाबा ने बिरौल में किया हनुमान ध्वजा का आरोहण

बिरौल के गौरा स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर में महारुद्र यज्ञ का आयोजन 22 से 30 अप्रैल तक होगा। हनुमानजी का ध्वजारोहण मौनी बाबा ने किया। यह यज्ञ विश्व कल्याण, आत्मिक शुद्धिकरण और धार्मिक आस्था के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 28 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
मौनी बाबा ने बिरौल में किया हनुमान ध्वजा का आरोहण

बिरौल। अरगा-उसरी पंचायत के गौरा स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में महारुद्र यज्ञ के सफलतापूर्वक संचालन के लिए हनुमानजी का ध्वजारोहण पचाढी पीठाधीश्वर रामउदित दास मौनी बाबा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस दौरान मौनी बाबा ने कहा कि विश्व कल्याण व सनातन धर्म को अक्षुण्ण बनाए रखने में यह यज्ञ सहायक साबित होगा। आत्मिक शुद्धिकरण, व्यवस्थित आचरण, ही समाज में सदाचार, प्राणियों में सदभावना, सामाजिक सामंजस्य व धार्मिक आस्था के लिए महारुद्र यज्ञ जैसे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करना जनहित में अपेक्षित है। मानवधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह यज्ञ काफी कल्याणकारी साबित हो सकता है। महायज्ञ के मुख्य आयोजनकर्ता अरगा उसरी पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर ने कहा कि महायज्ञ 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित है। कथावाचन, रासलीला, भजन-कीर्तन व कई अन्य प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। महादेव, पार्वती, कार्तिक व नंदी की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 9 दिनों तक अखण्ड जय जय सीता राम संकीर्तन भी आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें