शिविर में भाग लेकर लौटा स्वयंसेवकों का दल
दरभंगा में संस्कृत विवि के स्वयंसेवकों का दल 10 दिवसीय साहसिक शिविर पूरा करके वापस लौटा। शिविर मनाली में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित हुआ था, जिसमें 89 छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने रॉक क्लाइंबिंग,...
दरभंगा। हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित 10 दिवसीय साहसिक शिविर सफलतापूर्वक पूरा कर संस्कृत विवि के स्वयंसेवकों का दल शनिवार को वापस दरभंगा पहुंची। दल में स्वयंसेवक रमन कुमार झा, अंकित झा, नीतू कुमारी और काजल शर्मा शामिल थे। महिला दलनायक के रूप में डॉ. साधना शर्मा भी उनके साथ थी। बता दें कि शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट में 25 नवंबर से चार दिसंबर तक किया गया था। इस शिविर में बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल एवं गोआ राज्य के 89 छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। बिहार एवं झारखंड से 10 छात्र एवं 10 छात्राएं शिविरि में गए थे जिनमें से चार संस्कृत विवि से थे। प्रतिभागियों ने बताया कि शिविरि में रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रैपलिंग, आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। शिविर का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक दृढ़ता को बढ़ावा देना और नेतृत्व कौशल को निखारना था। एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने वापसी पर दल का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।