सदर सीओ की गिरफ्तारी के लिए धरना

दरभंगा | एक प्रतिनिधि सदर सीओ अरुण कुमार सक्सेना पर दर्ज प्राथमिकी के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 16 March 2021 03:50 AM
share Share

दरभंगा | एक प्रतिनिधि

सदर सीओ अरुण कुमार सक्सेना पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. राम मोहन झा के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों लोगों ने डीएम कार्यालय के पास धरनास्थल पर धरना दिया। डॉ. राम मोहन झा ने कहा कि नियमानुसार जिस प्रशासनिक पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज होता है उसे तत्काल पद से हटा दिया जाता है लेकिन अरुण कुमार सक्सेना को अभी तक नहीं हटाया गया। उन पर मामला दर्ज हुए कई दिन बीत गए, पर उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। श्री सक्सेना पर कई बार प्रपत्र ‘क का भी गठन किया जा चुका है। डॉ. झा ने कहा कि मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि श्री सक्सेना को निलंबित कर तत्काल गिरफ्तार करते हुए इनके कार्यकाल की जांच निगरानी से कराने की अनुशंसा की जाए। साथ ही उनकी चल-अचल सम्पत्ति की भी जांच की जाए। यदि 15 दिनों के अंदर उपरोक्त सभी प्रक्रिया पर कार्रवाई नहीं की गई तो आन्दोलन तेज किया जाएगा। कांग्रेस नेता मधुकांत झा मिंटू ने भी सभा को संबोधित किया। धरने को संबोधित करने वालों में डॉ. भरत राय, डॉ. कुशेश्वर सहनी, उग्र नाथ झा, पूर्व सैनिक पुत्र किशोर मिश्र, शंकर साहु, मोहन ठाकुर, महेश कांत आचार्य, मदनेश्वर ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक नीलम देवी, मीणा देवी, हरिशंकर झा, बब्बन सिंह, गोनू राम, शंकर प्रसाद सहित कई अन्य लोग भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें