एसएसपी ने निरीक्षण में दिए दिशा-निर्देश
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कमतौल पुलिस अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पंजियों की जांच की गई, लेकिन कोई भी पंजी अद्यतन नहीं पाई गई। उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर को सभी पंजियों...

कमतौल। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बुधवार को पुलिस अंचल कार्यालय कमतौल का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर टू कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी उपस्थित रही। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे दागी पंजी, अपराध पंजी, गुंडा पंजी, प्राप्ती पंजी, निर्गत पंजी, तख्ती पंजी, इनडेक्स पंजी, थाना बार खतियान भाग़ एक, पर्यवेक्षन हेतु लंबित कांडों की संचिका, प्रगति प्रतिवेदन एवं अंतिम आदेश से संबंधित संचिका सहित अन्य प्रकार की पंजियों का बारीकी से जांच किया। जांच के क्रम में उपरोक्त कोई भी पंजी अद्यतन नहीं पायी गयी। उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम को सभी पंजीयों को अद्यतन रखने हेतु सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुन: एक माह के बाद कमतौल अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। उस दौरान पंजी अद्यतन नहीं रहने पर कारवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।