Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSpiceJet s Flight Cancellations in Darbhanga Raise Concerns Chamber of Commerce President

हवाई सेवा के प्रति कंपनी गंभीर नहीं : पवन सुरेका

दरभंगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने स्पाइसजेट की हवाई सेवाओं पर गंभीरता से सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के विमानों की निरंतर रद्दीकरण यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 5 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
हवाई सेवा के प्रति कंपनी गंभीर नहीं  : पवन सुरेका

दरभंगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने कहा कि स्पाइसजेट दरभंगा में हवाई सेवा के प्रति गंभीर नहीं है। अब मौसम ठीक होने के बाद इंडिगो के विमान का परिचालन हो रहा है, जबकि स्पाइसजेट के विमान लगातार कैंसिल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यात्रियों की संख्या कम होने पर भी यह कंपनी अपने विमान को रद्द कर देती है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी मौसम या तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर विमानों को रद्द कर देती है। इससे यात्रियों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इंडिगो की फ्लाइट ढाई घंटे में इसी मौसम में हैदराबाद से दरभंगा आ जाती है, जबकि स्पाइसजेट की फ्लाइट सवा घंटे में भी दिल्ली से नहीं आ पाती है। यहां दूसरी कंपनियों को हवाई सेवा का मौका देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें