जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान हुआ शुरू
दरभंगा जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। बुजुर्गों के लिए यह अभियान बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। सभी पंचायतों में सीएचसी केंद्रों पर शिविर लगाकर नि:शुल्क कार्ड बनाए जा...
दरभंगा/सिंहवाड़ा/जाले, हिटी। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिला प्रशासन ने इसे प्रत्येक पंचायत में बनाने का निर्देश दिया है। इस अभियान से खासकर बुजुर्ग लोगों में उत्साह दिख रहा है। वे कार्ड बनाने के लिए केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मनिकौली में राकेश राय, भरवाड़ा में विवेक कुमार, सिमरी में सरफराज आलम, रामपुरा में शुभम कुमार सहित अन्य पंचायतों के सीएचसी केंद्र संचालकों ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू हो गया है। कार्ड बनाने के लिए बुजुर्ग अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर केंद्र पर पहुंच रहे हैं। मिथिलेश ठाकुर, महेंद्र दास, सुरेश यादव, महामाया देवी, अफसाना खातून आदि ने बुजुर्गों ने बताया कि छोटी-मोटी पेंशन की राशि मिलने के कारण उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था। लेकिन सरकार के इस निर्णय से उनका आत्मबल बढ़ा है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में सीएचसी केंद्र पर शिविर की व्यवस्था की गई है। यहां लोगों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। बुजुर्गों ने बताया कि कार्ड बन जाने के बाद निजी अस्पतालों में भी उन्हें इलाज की सुविधा नि:शुल्क मिल सकेगी। बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एमओ आकांक्षा कुमारी ने निरीक्षण के दौरान 10 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सभी बुजुर्गों को अपना आयुष्मान कार्ड बना लेने आग्रह किया है।
उधर, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जाले में गुरुवार से शुरू हुआ। इसे लेकर रतनपुर, ब्रह्मपुर, कछुआ, नरौछ, मुरैठा, दोघड़ा, बंधौली, राढ़ी, जोगियारा, आले, चंदौना आदि गांवों में पीडीएस दुकानों पर लोगों की विशेष चहल-पहल दिखाई दी। जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 113 पीडीएस डीलरों के अलावा सभी पंचायत सरकार भवन कार्यालय, प्रखंड मुख्यालय और सीएसपी सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम गुरुवार से शुरू हुआ है। अभियान के तहत पहले दिन कितने लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सका है, फिलहाल उसका डेटा उन्हें नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि सूबे के सभी 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राज्य सरकार ने 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू किया है। जाले में भी इस अभियान की शुरुआत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।