टीकाकरण में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी
घनश्यामपुर | संवाद सूत्र सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बार-बार दी जा रही
घनश्यामपुर | संवाद सूत्र
सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बार-बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद कोविड-19 टीकाकरण शिविर में दो गज दूरी व मास्क जैसे जरूरी के नियमों की अनदेखी की जा रही है। शिविर में वैक्सीनेशन के लिए बिना मास्क लगाए लोग पहुंच रहे हैं। टीकाकरण शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की अनदेखी की जा रही है। बुधवार को पाली पंचायत में वैक्सीनेशन के लिए बिना मास्क के लोग आसपास खड़े दिखाई दिये। बताया जाता है कि यहां लगभग 130 लोगों का टीकाकरण किया गया। दूसरी ओर आधार कार्ड में उम्र की गड़बड़ी के कारण कई लोगों को लौटाया जा रहा है। बताया गया है कि आधार में दर्ज उम्र के अलावा अन्य किसी दस्तावेज को पोर्टल स्वीकार नहीं कर रहा है। दूसरी ओर सेकेंड डोज में भी एक ही साथ वैक्सीन लेने वालों में से किसी का 28 दिन बाद ही पोर्टल आधार को एक्सेप्ट कर लेता है तो किसी को रिजेक्ट। ऐसे में कई लोगों को 28 दिन बाद ही दूसरा डोज मिल गया तो किसी को 56 दिन इंतजार करना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवल किशोर प्रसाद यादव ने बताया कि आधार कार्ड के अलावा पोर्टल उम्र संबंधी अन्य किसी विकल्प को स्वीकार नहीं कर रहा है। इन लोगों को या तो आधार में गड़बड़ी को ठीक करवाना पड़ेगा अथवा जब कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होगा तो उस समय आकर ले लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।