सीएम कॉलेज के छह छात्र-छात्राएं नेट में उत्तीर्ण
दरभंगा के सीएम कॉलेज में, बिहार राज्य पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस सेंटर से छह छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद...
दरभंगा। सीएम कॉलेज में बिहार राज्य पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पटना द्वारा नि:शुल्क मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र के कैरियर गाइडेंस सेन्टर से पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छह छात्र-छात्राओं ने यूजीसी- नेट परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है। इनमें इतिहास के अविनाश कुमार, उर्दू की यासमीन परवीन तथा मैथिली के मुकेश कुमार, अमित कुमार, ज्योति प्रियदर्शनी तथा पुष्पम ज्योति हैं। प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में केन्द्र द्वारा आयोजित उत्प्रेरण कार्यक्रम में सभी सफल छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. अहमद ने कहा कि कुछ बेहतर करने के लिए छात्रों को भीड़ की मानसिकता से बाहर निकलना होगा। नेट परीक्षा की तैयारी के लिए निर्धारित सिलेबस तथा पुस्तकों के बारे में छात्रों को पहले से पता होता है कि उन्हें क्या पढ़ना है। छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी शुरू करें और रटने की जगह विषय वस्तु को समझने की कोशिश करें। इसके अलावा वे अपने शिक्षकों से सही मार्गदर्शन प्राप्त करें।
मुख्य अतिथि लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत एवं समुचित मार्गदर्शन के साथ ही आत्मविश्वास, निरंतर अभ्यास एवं अच्छे आचरण जरूरी हैं। अच्छी तैयारी के लिए पूरा सिलेबस मूल किताबों से ही पढ़ना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन टॉपिकों से लगातार और अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, उनकी विशेष रूप से तैयारी करें। परीक्षाओं के समय टाइम मैनेजमेंट कर केवल रिवीजन एवं मॉक टेस्ट पर ध्यान के्द्रिरत करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए केन्द्र के निदेशक डॉ. अखिलेश कुमार ‘विभू ने नेट परीक्षा की उपयोगिता, स्वरूप एवं तैयारी की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत अमृता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन बरकत रहमतुल्ला ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।