Singhamdara Annual Budget Meeting Approves 115 Crore for Development Projects नपं के लिए 115 करोड़ का बजट, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSinghamdara Annual Budget Meeting Approves 115 Crore for Development Projects

नपं के लिए 115 करोड़ का बजट

सिंहवाड़ा नगर पंचायत में शनिवार को वार्षिक बजट पर चर्चा हुई, जिसमें 115 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई। मुख्य पार्षद प्रेम भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क रखरखाव,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 30 March 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
नपं के लिए 115 करोड़ का बजट

सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा नगर पंचायत मुख्यालय में शनिवार को वार्षिक बजट पर चर्चा की गई। नगर पंचायत के विकास के लिए 115 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्य पार्षद प्रेम भगत की अध्यक्षता एवं उप मुख्य पार्षद दीपू सिंह छोटू के संचालन में हुई बैठक में प्रकाश, स्वच्छता, सड़क एवं नाली के रखरखाव, पेयजल आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बजट बैठक के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क रखरखाव, सार्वजनिक सुरक्षा, परिवहन नेटवर्क, जलापूर्ति, सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार, बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए 115 करोड़ रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। केंद्र सरकार, राज्य सरकार से मिलने वाली राशि एवं राजस्व अनुदान, पार्षद के लिए अनुदान, 15वें वित्त, सबके लिए आवास योजना, मुख्यमंत्री गली-गली योजना, पेयजल योजना, षष्टम वित्त आयोग, जल जीवन हरियाली, नागरिक सुविधा मद, वृद्ध आश्रय, शवदाह गृह, ड्रेनेज सिस्टम आदि के विकास की रूपरेखा तैयार की गई। बजट बैठक में गुड़िया देवी, मालती देवी, सुप्रिया देवी, हजारी कुमार, देवनाथ चौपाल, मुनाजिर हुसैन, पूजा कुमारी आदि ने भी अपने-अपने श्रेत्र की समस्याओं के संबंध में बात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।