नगर पंचायतों पर संघ ने किया प्रदर्शन
सिंहवाड़ा नगर पंचायत एवं भरवाड़ा कर्मचारी संघ के कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने,...
सिंहवाड़ा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा एवं भरवाड़ा कर्मचारी संघ के कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वे मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। नगर पंचायत सिंहवाड़ा में अवधेश कुमार मिश्रा, संजय किशोर मिश्रा एवं नगर पंचायत भरवाड़ा में विनोद राम के नेतृत्व में पहुंचे आंदोलनकारियों ने कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की। मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने नगर पंचायत में कार्यरत ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने व कार्यरत मजदूरों को निकाय कर्मी घोषित की जोरदार मांग की। अन्य राज्यों की तरह निकाय कर्मियों पर भी केंद्रीय न्यूनतम मूल्य मजदूरी लागू करने, पारिवारिक पेंशन सरकारी कर्मी की तरह देने, ईपीएफ बकाये का अबिलंब भुगतान, ईएसआईसी कार्ड बनाने, ठंड में जैकेट, ग्लव्स, गम, जूता, सुरक्षा किट आदि उपलब्ध कराने की मांग की गई। मांगों का ज्ञापन मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं कार्यपालक अधिकारी को सौंपा गया। मौके पर चन्देश्वर प्रसाद, सुन्दर माला कुमारी, कुसुमन कुमार, शंभू महतो, राजेश राम, राम धनिक राउत, राहुल राउत, प्रमोद राम, सुधीर राम, चुन्ना कुमार राउत, रंजीत मल्लिक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।