पुस्तकालय भवन का किया शिलान्यास
बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने शनिवार को रसलपुर के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय भवन का शिल्यानास किया। कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई गई। दूसरी ओर, अमई...
केवटी। बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने शनिवार को कोयलास्थान पंचायत के रसलपुर स्थित प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय भवन का शिल्यानास किया। गोपाल मांझी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधान पार्षद ने कहा कि मैंने यह अपने कोष से किया है। पार्टी के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा के माहौल को बिगाड़ने में लगी है। समारोह को एचएम मनोज कुमार, धर्मेश यादव, आरके सहनी, गंगा मण्डल, साधना शर्मा, शनिचरी देवी, तेतरी देवी, मिथिलेश पंडित ने संबोधित किया। रूबी व ललित ने लहराया परचम
तारडीह। अमई मैदान में आयोजित कुंज बिहारी खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शनिवार को रूबी कुमारी एवं ललित कुमार झा ने बाजी मारी। बालिका वर्ग 200 मीटर रेस में जहां रूबी कुमारी अव्वल रही, वहीं बालक वर्ग में ललित कुमार झा अव्वल रहे। ऊंची कूद में निशा कुमारी, दीर्घ कुमार तथा लम्बी कूद में बबीता कुमारी व पंकज कुमार ने बाजी मारी। मौके पर अध्यक्ष दीनानाथ झा, उपाध्यक्ष विवेक दास, सोहन महतो, मो. इलियास, रवीन्द्र झा आदि ने सफल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।