Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSevere Water Scarcity at DMCH Mother-Child Hospital Patients Depend on Mineral Water

मातृ-शिशु अस्पताल में पेयजल की किल्लत से मरीज परेशान

दरभंगा के डीएमसीएच मातृ-शिशु अस्पताल में पेयजल की गंभीर किल्लत है, जिससे मरीज और उनके परिजन मिनरल वाटर पर निर्भर हैं। अस्पताल में केवल एक छोटा वाटर कूलर है, जो पर्याप्त पानी नहीं देता। ओपीडी में पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 22 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच के मातृ-शिशु अस्पताल में शुद्ध पेयजल की घोर किल्लत है। किल्लत की वजह से काफी संख्या में मरीज और परिजन प्यास बुझाने के लिए मिनरल वाटर पर निर्भर हैं। पानी की बोतल खरीदने में उन्हें काफी राशि खर्च करनी पड़ती है। इंडोर में एक छोटे से वाटर कूलर के भरोसे दर्जनों मरीज और उनके परिजनों को रहना पड़ता है। ओपीडी में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। सौ बेड के मातृ-शिशु अस्पताल में फिलहाल करीब 70 महिलाओं का इलाज चल रहा है। इतनी संख्या में वहां परिजन भी रह रहे हैं। पेयजल के लिए एक कोने में एक छोटा सा वाटर कूलर लगा हुआ है। उससे भी काफी कम पानी गिरता है। इस वजह से पीने का पानी भरने के लिए वहां अफरातफरी मच जाती है। पानी के लिए कतार देख काफी संख्या में परिजन पानी भरने के लिए सर्जिकल विभाग स्थित सबमर्सिबल बोरिंग पर पहुंच जाते हैं। बोरिंग चालू रहने पर कई लोग वहां से पानी भरते हैं। काफी संख्या में परिजन मिनरल वाटर खरीदकर प्यास बुझाते हैं।

मातृ-शिशु अस्पताल के ओपीडी में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। वहां लगा वाटर कूलर काफी समय पूर्व खराब हो गया था। उसकी जगह नया वॉटर कूलर नहीं लगाया गया है। ओपीडी में इलाज के लिए रोजाना 70 से अधिक महिलाएं पहुंचती हैं। प्यास बुझाने के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। जाले की मनीषा कुमारी ने बताया कि वार्ड में पेयजल की घोर किल्लत है। परिजन बाहर से बोतल में पानी भरकर लाते हैं। जतुका, मनीगाछी की चांदनी कुमारी ने बताया कि एक ही फिल्टर के भरोसे दर्जनों मरीजों को रहना पड़ रहा है। पानी के लिए परिजन को देर तक कतार में लगना पड़ता है। बहेड़ी की आरती देवी और हनुमाननगर की नाजिया परवीन ने बताया कि वाटर कूलर के सामने भीड़ देख परिजनों को पानी लाने बाहर जाना पड़ता है। रहमगंज की आरती देवी, दोनार की चंचल कुमारी आदि ने बताया कि ओपीडी में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

मातृ-शिशु अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए बीएमएसआईसीएल को समुचित प्रबंध करना था। इस दिशा में कमी की गई है। पेयजल की समस्या है तो उसे दूर करने की दिशा में हरसंभव कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ. अलका झा, अधीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें